मकान में लगी आग में अंदर सो रहे चार लोगों की जिंदा जलकर मौत
पुलिस ने चारों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये है।
पटियाला। घर के भीतर लगी आग ने चारों तरफ कोहराम मचाते हुए एक ही परिवार के चार सदस्यों को मौत के आगोश में पहुंचा दिया है। पति-पत्नी और बेटे तथा बेटे के मामा की भीतर ही जिंदा जलकर मौत हो गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये है।
पंजाब के पटियाला के राजपुरा थाना क्षेत्र के भोंगला रोड इलाके में हुए भयंकर अग्निकांड की चपेट में आकर परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई है, सवेरे के समय लगी होना बताई जा रही आग की चपेट में आकर 65 वर्षीय जगदीश चौहान , 30 वर्षीय राधा देवी, 18 वर्षीय ललित तथा 12 वर्षीय सरवन राम की आग में जिंदा जलकर मौत हो गई है। जिस समय मकान में आग लगी तो अचानक विकराल रूप धरने वाली आग ने इन चारों लोगों को कमरे से बाहर निकलने का मौका नहीं दिया।
जब तक स्थानीय लोगों की सूचना पर फायर कर्मी आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचते, उससे पहले ही आग चारों को जलाकर कंकाल के रूप में परिवर्तित कर चुकी थी।
पुलिस ने चारों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।