एयरपोर्ट पर ड्रोन, गांजा एवं विदेशी जानवरों के साथ चार किये गिरफ्तार

कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक कोलंबो से उड़ान भर के आए एक यात्री के ट्रॉली बैग के अंदर से तलाशी लिए जाने पर 7 ड्रोन मिले हैं,

Update: 2025-10-07 06:52 GMT

नई दिल्ली। कस्टम विभाग की ओर से हासिल की गई एक बड़ी कामयाबी के अंतर्गत चार यात्रियों के कब्जे से आधा दर्जन ड्रोन लगभग 4 करोड़ की कीमत का गांजा और कई विदेशी जानवर बरामद किए गए हैं, अरेस्ट किए गए पैसेंजर बैंकाक और कोलंबो से होते हुए मुंबई पहुंचे थे।

मंगलवार को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई स्थित एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने साथ ड्रोन 4 करोड रुपए की कीमत का हाइड्रोपोनिक गांजा और कई विदेशी जानवर बरामद किए हैं, इस सिलसिले में गिरफ्तार किए गए चार पैसेंजर बैंकाक और कोलंबो से होते हुए बरामद हुए सामान के साथ मुंबई पहुंचे थे।

कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक कोलंबो से उड़ान भर के आए एक यात्री के ट्रॉली बैग के अंदर से तलाशी लिए जाने पर 7 ड्रोन मिले हैं, जिनकी कीमत तकरीबन 32 लख रुपए होना बताई गई है।

इसी तरह बैंकॉक से आए दो पैसेंजर के कब्जे से 3.8 किलो हाइड्रोपोनिक गांजा बरामद हुआ है। एक अन्य यात्री से 19 इगुआना, 10 ऑरेंज बीयर्ड ड्रैगन, एक रैकून, एक क्वींस मॉनिटर लिजर्ड, तीन गिलहरियां तथा दो मृत सेंट्रल अमेरिकन मंकी शामिल हैं। सभी जानवरों को ट्रॉली बैग में छिपकर लाया जा रहा था।Full View

Similar News