नहीं रहे पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक - इस अस्पताल में ली आखिरी सांस

मोदी सरकार पर लगातार हमलावर रहे सतपाल मलिक के निधन के बाद कई राजनीतिक हस्तियों ने दुख जताया है।

Update: 2025-08-05 09:01 GMT

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर सहित कई राज्यों के राज्यपाल रहे सतपाल मलिक ने आज दिल्ली के एक अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली। मोदी सरकार पर लगातार हमलावर रहे सतपाल मलिक के निधन के बाद कई राजनीतिक हस्तियों ने दुख जताया है।

गौरतलब है कि सतपाल मलिक जम्मू कश्मीर, बिहार, मेघालय और गोवा के राज्यपाल के तौर पर काम कर चुके हैं। सत्यपाल मलिक जब जम्मू कश्मीर के राज्यपाल थे तब जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई गई थी।

राज्यपाल पद से हटने के बाद सतपाल मलिक ने केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार हमला बोलना शुरू कर दिया था। 79 साल के सतपाल मलिक बीमारी की वजह से अचानक से दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराए गए थे। पिछले दिनों भी सोशल मीडिया पर सतपाल मलिक के निधन की खबर चलाई गई थी जोकि झूठी निकली थी, लेकिन सतपाल मलिक की हालत गंभीर बनी हुई थी ।

आज सत्यपाल मलिक ने दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली। सतपाल मलिक के सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर यह जानकारी शेयर की गई। सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा गया कि पूर्व गवर्नर चौधरी सत्यपाल सिंह मलिक जी नहीं रहे । सत्यपाल मलिक के निधन के बाद कई राजनीतिक हस्तियों ने दुख जताया है।Full View

Similar News