पूर्व सीएम की बड़ी कार्यवाही- बेटी को किया पार्टी से सस्पेंड- लगाया...

अपनी बेटी एमएलसी कविता को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने का फैसला लिया है।

Update: 2025-09-02 12:11 GMT

हैदराबाद। भारत राष्ट्र समिति ने पार्टी की MLC और पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी को पार्टी से निलंबित कर दिया है। पार्टी की ओर से कहा गया है कि हाल के दिनों में सस्पेंड की गई एमएलसी का व्यवहार और उनकी गतिविधियां पार्टी हितों के खिलाफ रही है।

मंगलवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री रहे के चंद्रशेखर राव की पार्टी भारत राष्ट्र समिति की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत पार्टी की MLC के कविता को BRS से सस्पेंड कर दिया गया है‌।

निलंबित की गई एमएलसी को लेकर पार्टी ने कहा है कि हाल के दिनों में के कविता के व्यवहार और उनकी गतिविधियां पार्टी हितों के खिलाफ रही है।

BRS ने कहा है कि पार्टी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने अपनी बेटी एमएलसी कविता को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने का फैसला लिया है।

एमएलसी के कविता का पार्टी से निलंबन ऐसे हालातो में किया गया है जब BRS पहले से ही अंदरूनी चुनौतियों का सामना कर रही है। बर्खास्त होने से एक दिन पहले ही के कविता ने उस समय पार्टी के भीतर बड़ा तूफान खड़ा कर दिया था जब उन्होंने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर अपने पिता की छवि को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया था।Full View 

Tags:    

Similar News