पूर्व मंत्री की हिमायत में पहुंचे पूर्व CM हिरासत में लिए-पुलिस से बहस
अदालत की तरफ पूर्व मुख्यमंत्री को जाता देख घेराबंदी करने वाली पुलिस ने बाद में उन्हें विरासत में ले लिया।
मोहाली। आय से अधिक संपत्ति मामले में पकड़े गए पूर्व मंत्री एवं अकाली दल के सीनियर लीडर की हिमायत में अदालत में पेशी के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री के पहुंचने से माहौल तनाव पूर्ण हो गया।अदालत की तरफ पूर्व मुख्यमंत्री को जाता देख घेराबंदी करने वाली पुलिस ने बाद में उन्हें विरासत में ले लिया।
बुधवार को अकाली दल के प्रधान एवं राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके सुखबीर सिंह बादल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल आय से अधिक संपत्ति के मामले में पकड़े गए पूर्व मंत्री एवं सीनियर अकाली नेता विक्रम मजीठिया की हिमायत में मोहाली कोर्ट में पेशी के दौरान पहुंचे थे। पूर्व मंत्री की गिरफ्तारी के विरोध में अपने समर्थको के साथ मोहाली पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री को अदालत की तरफ जाता देख पुलिस ने उन्हें घेर लिया।
बाद में पूर्व मुख्यमंत्री की जब पुलिस अधिकारियों के साथ जमकर बहस हुई तो पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री को हिरासत में ले लिया। इसके बाद अकाली कार्यकर्ता भड़क उठे, माहौल को बिगड़ते देख मोहाली कोर्ट के आसपास भारी संख्या में पुलिस फोर्स एवं फायर ब्रिगेड तैनात कर दी गई है।