विदेशियों ने सड़क की सफाई कर स्थानीय प्रशासन को नाकारा साबित कर....
सड़क पर उतरते हुए साफ सफाई कर स्थानीय प्रशासन को आइना दिखाया है।;
गुरुग्राम। विदेशियों ने सड़क पर उतरने के बाद साफ सफाई कर स्थानीय प्रशासन को नाकारा साबित करते हुए उसे आईना भी दिखाया है कि उसके हर महीने करोड़ों खर्च के बाद भी मेट्रो सिटी के सड़कों पर गंदगी का साम्राज्य पसरा हुआ है।
गुरुग्राम में पूरी तरह पटरी से उतर चुकी साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर एमएनसी में लाखों रुपए के महीने के पैकेज पर काम करने वाले विदेशियों ने सड़क पर उतरते हुए साफ सफाई कर स्थानीय प्रशासन को आइना दिखाया है।
गुरुग्राम में हर महीने नगर निगम और सिविक एजेंसियों द्वारा साफ सफाई के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इसके बावजूद साफ सफाई के नाम पर चारों तरफ कूड़ा करकट बिखरा दिखाई देता है।
तकरीबन 20 विदेशी लोगों के समूह ने सड़क पर उतरने के कुछ मिनट के भीतर ही द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन के पास के इलाके को साफ करते हुए पूरी तरह से चकाचक कर दिया।
जबकि विदेशियों के समूह की सफाई से पहले गंदगी और नाले कचरे से भरे हुए थे, इस अभियान में सर्बिया से नजर फ्रांस की मटिंदा और अन्य देशों के नागरिक शामिल हुए।