REEL के लिए अच्छा खासा युवक बना जनाना-साड़ी ब्लाउज पहन लगाते ठुमके
इस दौरान मौके पर अनेक लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिनमें से कुछ युवक डांस कर रहे लड़के का वीडियो बनाने लगे।
भरतपुर। माता-पिता मंदिर मस्जिद और तीर्थ स्थानों पर अपने यहां बेटा होने की दुआ मांगते हैं, लेकिन धरती पर आए अब यही बेटे REEL के लिए जनानी बनने को तैयार हो रहे हैं। एक युवक ने वीडियो बनाने के लिए साड़ी ब्लाउज पहनकर सड़क पर अपने फ़ूहड़ डांस के जलवे दिखाने के लिए ठुमके लगाएं। पुलिस के समझाने पर युवक अपने साथियों के साथ बाइक पर बैठकर अंतर ध्यान हो गया।
शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें साड़ी और ब्लाउज पहनकर बाइक पर सवार होकर आया युवक सड़क पर बड़े ही फ़ूहड़ तरीके से नृत्य कला का मुंह चिढ़ाते हुए डांस करता दिखाई दे रहा है।
भरतपुर नगर निगम के सामने मथुरा गेट के बाहर शहर के मुख्य बाजार का होना बताए जा रहे वीडियो के मुताबिक उक्त स्थान पर जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं। ऐसे हालातों के बीच बृहस्पतिवार की देर शाम एक युवक अपने दो साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर नगर निगम के सामने पहुंचा।
युवक ने साड़ी और ब्लाउज पहनने के अलावा अपने नयनों पर चश्मा लगाया हुआ था। नगर निगम के सामने पहुंचते ही बाइक से उतरा युवक फ़ूहड़ तरीके से डांस करने लगा। इस दौरान उसके साथ आए युवक उसका वीडियो बनाते रहे।
इस दौरान मौके पर अनेक लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिनमें से कुछ युवक डांस कर रहे लड़के का वीडियो बनाने लगे। युवक को महिलाओं के कपड़े पहनकर डांस करते हुए देख राहगीर भी वहां पर रुक गए।
तकरीबन 1 मिनट के बाद नगर निगम के सामने तैनात पुलिसकर्मी डांस करने वाले युवक के पास पहुंचा और उसे समझाया। इसके बाद युवक अपने साथियों के साथ बाइक पर बैठकर अंतर ध्यान हो गया।