शुरू होने से पहले ही पड़ी कोहरे की मार- 3 महीने कैंसिल रहेंगी यह ट्रेन

अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस 3 दिसंबर 2025 से 2 मार्च 26 तक निरस्त रहेगी।

Update: 2025-10-03 09:57 GMT

सहारनपुर। कार्तिक मास शुरू होने से पहले की पब्लिक पर कोहरे की मार पडनी शुरू हो गई है, सर्दियों में संभावित कोहरे को देखते हुए पहले से ही किलेबंदी कर रेलवे ने सहारनपुर से गुजरने वाली दर्जन भर से अधिक रेलगाड़िया को 3 महीने तक निरस्त रखने का ऐलान किया है।

शुक्रवार को रेल विभाग की ओर से सर्दियों में संभावित कोहरे को ध्यान में रखते हुए मंडल मुख्यालय सहारनपुर से होकर गुजरने वाली 16 रेल गाड़ियों को 3 महीने तक निरस्त करने का फैसला जारी करते हुए 1 दिसंबर 2025 से चिन्हित की गई रेल गाड़ियां वर्ष 2026 के फरवरी महीने तक नहीं चलेंगी।

दर्जन भर से अधिक रेल गाड़ियों को निरस्त करने को लेकर रेलवे का कहना है कि घने कोहरे के कारण रेल गाड़ियां अक्सर घंटों की देरी से चलती है, जिससे पैसेंजर को भारी परेशानी होती है, इसलिए चिन्हित की गई रेलगाड़िया के समयबद्ध संचालन एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।

रेलवे विभाग के मुताबिक दिल्ली जालंधर सिटी इंटरसिटी एक्सप्रेस, जालंधर सिटी दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस, काठगोदाम जम्मू तवी गरीब रथ एक्सप्रेस, जम्मू तवी काठगोदाम गरीब रथ एक्सप्रेस, कोलकाता अमृतसर अकाल तख्त एक्प्रेस, कोलकाता अमृतसर दुर्गियाना, अमृतसर कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस, बरौनी अंबाला कैंट हरिहर एक्सप्रेस, अंबाला कैंट बरौनी हरिहर एक्सप्रेस, योग नगरी ऋषिकेश जम्मू तवी एक्सप्रेस, जम्मू तवी योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस, लाल कुआं अमृतसर साप्ताहिक एक्सप्रेस तथा पूर्णिया कोर्ट अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस 3 दिसंबर 2025 से 2 मार्च 26 तक निरस्त रहेगी।Full View

Tags:    

Similar News