गुरुग्राम के युवकों का उत्तराखंड में हुड़दंग-स्टंट करते धरे गए पांच

स्टंट दिखा रहे युवकों की करतूत पीछे आ रही कार में सवार व्यक्तियों ने वीडियो में रिकॉर्ड कर पुलिस को भेज दी,;

Update: 2025-08-04 08:06 GMT

टिहरी। हरियाणा के गुरुग्राम से चलकर देवॠषि राज्य उत्तराखंड में आए युवकों ने जमकर धमाल मचाया। चार युवक कार की खिड़की और सनरूफ पर लटके हुए थे।स्टंट दिखा रहे युवकों की करतूत पीछे आ रही कार में सवार व्यक्तियों ने वीडियो में रिकॉर्ड कर पुलिस को भेज दी, तुरंत हरकत में आई पुलिस ने स्टंट कर हुड़दंग मचा रहे चार युवकों के साथ गाड़ी दौड़ाने वाले को भी हिरासत में ले लिया। पुलिस ने कार का भारी भरकम चालान किया है।

दरअसल हरियाणा के गुरुग्राम के युवक वरना कार में सवार होकर उत्तराखंड में आए थे। मौज-मस्ती करने के इरादे से उत्तराखंड के टिहरी जनपद के नरेंद्र नगर थाना क्षेत्र में पडने वाली सड़क पर पहुंचते ही गाड़ी में सवार लड़कों ने हुड़दंग काटना शुरु कर दिया।

इस दौरान चार युवक गाड़ी की खिड़की और सनरूफ पर लटक गए तथा अपनी करतूत का वीडियो बनाने लगे। इसी दौरान पीछे से आ रही कार में सवार व्यक्ति ने हुड़दंग काट रहे लड़कों के हुड़दंग को अपने कमरे में कैद करना शुरू कर दिया।

वरना कार की पीछे की खिड़की से बाहर निकला युवक अपने फोन पर किसी से चैटिंग करने लगा। बांये से आगे की खिड़की से निकला युवक अपने फोन में वीडियो रिकॉर्ड करने लगा। बाकी दो युवक उसके कैमरे को देखकर हाथ हिलाते हुए डांस कर रहे थे।

वीडियो बना रहे व्यक्ति ने युवकों की यह करतूत पुलिस के पास शेयर कर दी। तुरंत हरकत में आए नरेंद्र नगर थाना अध्यक्ष नवल गुप्ता ने बताया कि इस तरह की गतिविधियों ने केवल गैर कानूनी है, बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों के लिए खतरनाक भी है। पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में लेते हुए गाड़ी में स्टंट कर रहे लड़कों को हिरासत में ले लिया। बाद में आरोपियों से माफी मंगवा कर और भविष्य में इस तरह के स्टंट नहीं करने का वादा लेकर उन्हें छोड़ा गया। पुलिस ने फिलहाल गाड़ी का चालान कर दिया है।Full View

Tags:    

Similar News