पहले दोस्तों के साथ खूब पी-फिर बिल देख बीजेपी MLC के बेटे का हंगामा
फिलहाल पुलिस की ओर से इस बाबत मामला दर्ज नहीं किया गया है।;
मुरादाबाद। दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी करने के लिए पहुंचे बीजेपी एमएलसी के बेटे ने पहले तो जमकर पी, फिर 10000 से अधिक का बिल देख अपने दर्जनभर दोस्तों के साथ बार में हंगामा कर तोड़फोड़ की। घटना को लेकर बार संचालक की ओर से थाने में दी गई तहरीर के साथ पुलिस को सीसीटीवी की फुटेज भी दी गई है। फिलहाल पुलिस की ओर से इस बाबत मामला दर्ज नहीं किया गया है।
मंगलवार को मिल रही जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी गोपाल अंजन का बेटा क्षितिज अपने दर्जनभर दोस्तों के साथ मझोला थाना क्षेत्र के दिल्ली रोड पर साईं हॉस्पिटल के पास स्थित स्पाइस लॉउंज बार एंड रेस्टोरेंट में बर्थडे पार्टी मनाने के लिए पहुंचा था।
सोमवार की रात MLC के PA सुमित कुमार और अन्य दोस्तों के साथ तकरीबन 2 घंटे तक चली पार्टी के बाद जब वेटर बिल लेकर पहुंचा तो ₹10000 से ज्यादा का बिल देखकर भड़के MLC के बेटे ने हंगामा शुरू कर दिया और कहा कि मैं विधायक का बेटा हूं, बिल नहीं देता। फूड इंस्पेक्टर को फोन करके 2 मिनट के भीतर इस बार एंड रेस्टोरेंट को बंद करा दूंगा।
बिल लेकर MLC के बेटे की बार स्टाफ के साथ कहा सुनी भी हो गई। बार संचालक ने मुरादाबाद के मझौला थाने में घटना की बाबत थाने में तहरीर देकर अपनी शिकायत के साथ घटना के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिए हैं। बताया जा रहा है कि फिलहाल पुलिस की ओर से इस बाबत मामला दर्ज नहीं किया गया है।