पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट-दर्जन भर धमाकों से उड़ी मकान की छत-दीवारें..
घायल हुए एक परिवार के पांच लोगों समेत दर्जन भर व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें पांच की कंडीशन सीरियस बताई जा रही है।
सुल्तानपुर। पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट के बाद तकरीबन 5 मिनट तक सिलसिलेवार दर्जनभर जोरदार धमाके हुए, जिनकी चपेट में आकर मकान की छत पूरी तरह से उड़ गई है और दीवारें भरभराकर नीचे आ गिरी है। बराबर के पांच मकान की दीवारों में भी दरार आ गई है, घायल हुए एक परिवार के पांच लोगों समेत दर्जन भर व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें पांच की कंडीशन सीरियस बताई जा रही है।
बुधवार को जिला मुख्यालय से तकरीबन 30 किलोमीटर दूर जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के मियागंज मोहल्ले में पटाखा कारोबारी नजीर के घर में दीपावली पर्व को लेकर पटाखे तैयार किया जा रहे थे।
पिछले कई दिनों से बनाए जा रहे पटाखों का भारी मात्रा में मकान में भंडारण किया गया था, मकान में बारूद और पटाखे बनाने का अन्य सामान भी भरा हुआ था।
पड़ोसियों के मुताबिक बुधवार की सवेरे तकरीबन 5:00 बजे नजीर के मकान में जोरदार ब्लास्ट हुआ, इसके बाद जब सिलसिलेवार एक के बाद एक 12 धमाके हुए तो उनकी आवाज को सुनकर डरे लोग अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए।
धमाके इतने जबरदस्त थे कि नासिर के मकान की छत उड़ गई और दीवारें भी भरभराकर जमीन पर आ गिरी, मकान की छत और दीवार के मलबे में नासिर के परिवार के सभी पांच लोग दब गए।
ब्लास्ट की विकरलता इसी से जानी जा सकती है कि आसपास के पांच मकानों की दीवारों में भी दरारें आ गई है, धमाके बंद होने के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने मलबे के नीचे दबे नाजिर व उसके परिजनों को सामूहिक प्रयास कर बाहर निकाला।
पड़ोस में घायल हुए तीन लोगों समेत कुल आठ व्यक्तियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा गया, जहां से पांच लोग गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर किए गए हैं। घायलों में नासिर की 60 वर्षीय पत्नी जमीतुल निशा, 25 वर्षीय बेटा नूर मोहम्मद, 18 वर्षीय कैफ, 10 वर्षीय साहिल और 20 वर्षीय बेटी खुशी बानू शामिल है।
सूचना मिलते ही सीओ जयसिंहपुर रामकृष्ण चतुर्वेदी, गोसाईगंज थाना अध्यक्ष राम आशीष उपाध्याय, जयसिंहपुर कोतवाल सत्येंद्र कुमार सिंह और मोतीगरपुर थाना प्रभारी भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस और फायर विभाग की टीम रेस्क्यू अभियान शुरू कर मलबा हटाने में लगी है।