कई नेताओं व मंत्रियों के घरों में आग- कृषि मंत्री समेत 5 मंत्रियों....

जनपदों में लगाए गए कर्फ्यू के बावजूद हिंसा की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है।

Update: 2025-09-09 09:19 GMT

काठमांडू। फेसबुक एवं एक्स समेत 26 सोशल मीडिया साइट्स पर लगायें गये प्रतिबंध को हटाने के बावजूद सड़क पर उतरी युवाओं की भीड़ द्वारा अब मंत्रियों के घरों को टारगेट किया जा रहा है, इसके अलावा केंद्रीय बैंक के गवर्नर के घर भी उन्मादी भीड़ का हमला हुआ है, प्रदर्शन कर रहे लोगों के तेवर देखकर अभी तक पांच मंत्री अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं।

मंगलवार को नेपाल की राजधानी काठमांडू समेत अनेक जनपदों में लगाए गए कर्फ्यू के बावजूद हिंसा की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है।

मंगलवार को कई मंत्रियों के घरों के साथ प्रदर्शनकारी लोगों की भीड़ प्रधानमंत्री के आवास तक पहुंच गई है, जहां तोड़फोड़ का सिलसिला जारी है।

सोशल साइट्स पर लगे प्रतिबंध को हटाने की घोषणा करने वाले संचार एवं आईटी मिनिस्टर पृथ्वी सुब्बा गुरुंग के ललितपुर स्थित मकान को उपद्रवियों की भीड़ द्वारा आग के हवाले करने की खबर मिल रही है।

इसके अलावा डेप्युटी पीएम और वित्त मंत्री बिष्णु पौडेल के घर पर भी हमले हुए हैं। होम मिनिस्टर रमेश लेखक ने बीते दिन की पद छोड़ दिया था, लेकिन इसके बावजूद प्रदर्शनकारी मंगलवार को भी उनके घर पर प्रदर्शन कर रहे हैं और उपद्रवियों ने उनके मकान को निशाने पर ले लिया है।

नेपाल राष्ट्र बैंक के गवर्नर बिस्वो पौडेल के घर पर भी प्रदर्शन कर रहे लोगों द्वारा पत्थर मारे गए हैं।Full View

Tags:    

Similar News