परफ्यूम बनाने वाली फैक्ट्री में आग-कंपनी को भारी नुकसान
मौके पर दौड़ धूप करते हुए पहुंचे स्थानीय व्यक्तियों द्वारा दी गई सूचना के बाद पुलिस और दमकल कर्मी आग बुझाने की कई गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे।
मेंगलूर। परफ्यूम बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग जाने से चारों तरफ बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही आग बुझाने की कई गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने पानी बरसाकर फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाया है। पुलिस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
बुधवार को बेंगलुरु के बैकंपंडी इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित परफ्यूम बनाने कंपनी अरोमाजेन प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री आग लग गई। तड़के तकरीबन 5:00 बजे फैक्ट्री में लगी आग से उठ रही लपटों एवं धुएं के काले बादलों को देखकर आसपास के लोगों में दहशत के साथ भारी अफरा तफरी मच गई।
मौके पर दौड़ धूप करते हुए पहुंचे स्थानीय व्यक्तियों द्वारा दी गई सूचना के बाद पुलिस और दमकल कर्मी आग बुझाने की कई गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे।
पनंबुर थाना क्षेत्र में हुई आग लगने की इस घटना में घंटों की मशक्कत के बाद फायर कर्मी फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाने में कामयाब हुए हैं। आग लगने की इस घटना में किसी के हताहत अथवा घायल होने की सूचना नहीं है जिससे स्थानीय लोगों के साथ पुलिस ने भी राहत की सांस ली है।
आग लगने की इस घटना में कंपनी को भारी नुकसान हुआ है। पुलिस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आग लगने की वजह का पता लगाने में जुट गई है।