3 मंजिला रेस्टोरेंट में आग- धडाधड फटे सिलेंडर- महिला की मौत
आग की चपेट में आकर झूलसे 10 लोग ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।
मुरादाबाद। तीन मंजिला रेस्टोरेंट में अचानक लगी आग के बाद धड़ाधड़ एक के बाद एक फटे पांच सिलेंडरों की वजह से भयंकर रूप अख्तियार करने वाली आग ने पूरे रेस्टोरेंट को अपनी चपेट में ले लिया। भीतर सोलह लोग फंस गए। आग में झुलसने से रेस्टोरेंट मालिक की माता की मौत हो गई है। खिड़कियां तोड़कर लोग नीचे कूद कर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। झुलसे लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
महानगर के कटघर थाना क्षेत्र के रामपुर रोड पर हुए बड़े हादसे में प्रेम वंडरलैंड पुल के पास तीन मंजिला बिल्डिंग में दो मंजिलों पर संचालित प्रदीप श्रीवास्तव के परी रेस्टोरेंट में जिस समय खाना बनाने का काम चल रहा था और तीसरी मंजिल पर रेस्टोरेंट मालिक का परिवार मौजूद था, उसेवक्त नजदीक में ही आयोजित किए जा रहे शादी समारोह में द्वारचार के वक्त आतिशबाजी हो रही थी।
बताया जा रहा है कि इसी दौरान शादी समारोह में छुड़ाया गया पटाखा रेस्टोरेंट में आकर गिरा, जब तक वहां पर काम कर रहे लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही रेस्टोरेंट में आग लग गई। इसके बाद सिलेंडर फटने का सिलसिला शुरू हो गया।
देखते ही देखते पांच सिलेंडर एक के बाद एक धमाके के साथ फट गए, जिससे कुछ ही मिनट में आग पूरे रेस्टोरेंट में फैल गई। भीतर काम कर रहे लोगों ने सीढ़ियों से भागने की कोशिश की, लेकिन चारों तरफ धुआं भर चुका था।
दम घुटने पर कर्मचारियों ने किसी तरह खिड़कियां तोड़ी और फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी। थोड़ी ही देर बाद पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए।
एसपी सिटी ने बताया कि बिल्डिंग में फंसे सभी लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया, रेस्टोरेंट में लगी आग की चपेट में आकर झूलसे 10 लोग ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।
हादसे में रेस्टोरेंट की मालिक की 56 वर्षीय मां माया श्रीवास्तव की मौत हो गई है, जबकि शौर्य पुत्र सचिन श्रीवास्तव, साधना पत्नी सचिन श्रीवास्तव, परी पुत्री प्रदीप श्रीवास्तव, शिवानी पत्नी प्रदीप श्रीवास्तव, सचिन श्रीवास्तव पुत्र विजय श्रीवास्तव और अजय पुत्र प्रकाश का अस्पताल में ट्रीटमेंट चल रहा है।