हाई टेंशन लाइन के नीचे खड़े ट्रकों में लगी आग- शीशे और गत्ते से लदे..

मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने ट्रकों में लगी आग पर काबू पाया है।;

Update: 2025-07-23 08:00 GMT

हाथरस। हाईटेंशन लाइन के नीचे खड़े दो ट्रकों में अचानक आग लग जाने से हाईवे पर बुरी तरह से हड़कंप मच गया। कांवड़ यात्रा की वजह से प्रशासन की ओर से यह ट्रक हाईवे की विपरीत साइड में कराए गए थे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने ट्रकों में लगी आग पर काबू पाया है।

बुधवार को हाथरस जनपद के सिकंदराराउ थाना क्षेत्र में कासगंज रोड हाईवे पर हुए बड़े हादसे में बिजली की हाई टेंशन लाइन के नीचे खड़े दो ट्रकों में अचानक आग लग गई।


बताया जा रहा है कि इनमें से एक ट्रक में गत्ता और दूसरे में शीशा भरा हुआ था। ट्रकों के भीतर से अचानक धुआं और आग की लपटे निकलती देखने से आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई।

शोर मचाते हुए लोग आग बुझाने के प्रयासों में जुट गए। इसी बीच किसी व्यक्ति ने फायर स्टेशन को घटना की जानकारी दे दी।

ट्रकों में आग लगने की सूचना मिलते ही अग्नि शमन अधिकारी केपी सिंह अपनी टीम के साथ आग बुझाने की गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की टीम ने पानी की बौछारों से ट्रकों में लगी आग पर काबू पा लिया है।

आग बुझने के बाद स्थानीय लोगों ने भारी राहत की साथ ली है । आग लगने के इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।

Tags:    

Similar News