स्क्रैप गोदाम में लगी आग- भीतर सो रहे मलिक ने भागकर बचाई जान
दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।;
मेरठ। स्क्रैप गोदाम के भीतर सवेरे के समय लगी आग से चारों तरफ बुरी तरह से हड़कंप मच गया। भीतर सो रहे गोदाम मालिक को जब आग की तपिश महसूस हुई और उसकी आंख खुली तो वह आग की भयानकता को देखते ही मौके से भाग खड़ा हुआ ।
सोमवार को महानगर के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र की फ्रेंड्स कॉलोनी में स्थित दीनू के स्क्रैप गोदाम में सवेरे के समय अचानक से आग लग गई। जिस समय यह घटना हुई उस समय दीनू गोदाम के भीतर की सो रहा था। आग की तपिश से जब उसकी आंख खुली तो उसने खुद को आग के बीच गिरा हुआ पाया।
दीनू अपनी जान बचाने को तुरंत गोदाम से बाहर भाग पड़ा। स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।
लेकिन उस समय तक गोदाम में रखा लाखों रुपए का स्क्रैप जलकर राख हो चुका था। आग लगने की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है