रजिस्ट्री दफ्तर की बिल्डिंग में लगी आग- सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर..
फायर कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आज पर काबू पाया है।;
मुरादाबाद। रजिस्ट्री दफ्तर की बिल्डिंग में आग लग जाने से आसपास रहने वाले लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही फायर विभाग की तीन टीमें आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची, घंटों की मशक्कत के बाद फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच के लिए सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर अपने कब्जे में ले ली है।
मंगलवार को मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक मुरादाबाद के रजिस्ट्री दफ्तर की बिल्डिंग में सोमवार की देर रात अचानक से आग लग गई। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रामगंगा विहार में स्थित रजिस्ट्री दफ्तर की बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर कर्मी आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर पानी बरसाते हुए उसे बुझाने का उपाय शुरू कर दिया गया।
फायर ब्रिगेड की टीमों को मौके पर पहुंचकर पता चला था कि आग रजिस्ट्री दफ्तर में नहीं बल्कि रजिस्ट्री दफ्तर वाली बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर द इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंट स्टैंड एस इकाई की मुरादाबाद ब्रांच के दफ्तर में लगी है। फायर कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आज पर काबू पाया है।