रिश्तेदारी में गए परिवार के मकान में लगी आग- तीन बाइक समेत लाखों का..
बाइक समेत घर में रखें अन्य कीमती सामान को अपनी चपेट में ले लिया।;
प्रयागराज। रिश्तेदारी में गए परिवार के मकान में आग ने अपना कब्जा जमाते हुए वहां पर खड़ी तीन बाइक समेत लाखों के सामान को जलाकर खाक कर दिया है। उधर मकान मालिक का आरोप है कि यह आग किसी ने जानबूझकर लगाई है। पुलिस को तहरीर नहीं दिए जाने की वजह से मामले की जांच शुरू नहीं हो पाई है।
शुक्रवार को मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक औद्योगिक थाना क्षेत्र के हल्दी खुर्द गांव में रहने वाला अली अहमद अपने परिवार के साथ रिश्तेदारी में गया हुआ था। इस दौरान उसके मकान में आग में अपना डेरा जमाते हुए दो पुरानी बाइक तथा एक नई बाइक समेत घर में रखें अन्य कीमती सामान को अपनी चपेट में ले लिया।
मकान से उठ रही आग की लपटों एवं धुएं को देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सामूहिक रूप से प्रयास करते हुए मकान में लगी आग पर काबू पाया।
इस दौरान आग की चपेट में आकर विक्रम के पार्ट, दो पुरानी बाइक और एक नई बाइक समेत घर का अन्य कीमती सामान जलकर रात हो चुका था।
स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद उल्टे पैर वापस लौट कर आए अली अहमद का आरोप है कि उसके मकान में किसी ने जानबूझकर आग लगाई है।
उसने कहा है कि वह और उसका परिवार घटना के समय घर पर नहीं था और मकान में आग लगने की वजह भी नहीं पता चल पाई है।
उधर घटना की सूचना पुलिस को नहीं दिए जाने की वजह से मामले की जांच भी शुरू नहीं हो पाई है।