होटल में लगी आग- किचन स्टोर एलिवेशन जलकर हुए खाक- आग से..
आग से भारी नुकसान होने की बात कही जा रही है।;
गाजियाबाद। महानगर के साहिबाबाद इलाके में स्थित प्लूटो होटल में लगी आग से आसपास के लोगों में भारी दहशत उत्पन्न हो गई। आग लगने की जानकारी मिलते ही दर्जन भर गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने होटल में लगी आग पर काबू पाया है। आग से भारी नुकसान होने की बात कही जा रही है।
सोमवार की सवेरे गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित प्लूटो होटल में आग ने अपना डेरा जमा लिया। होटल में लगी आग भयंकर रूप धारण करते हुए ऊपरी मंजिल पर बने किचन, स्टोर और एलिवेशन तक फैल गई।
जिससे होटल के भीतर से आग की भयंकर लपटें और काला धुआं आसमान में उठने लगा। आग की लपटों एवं धुएं के काले बादलों को देखकर आसपास के लोगों में बुरी तरह से दहशत पसर गई।
आग लगने की घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी गई।
प्लूटो होटल में आग लगने की जानकारी मिलते ही साहिबाबाद फायर स्टेशन से तत्काल फायर कर्मियों की टीम रवाना हुई जो उस समय साहिबाबाद स्थित एक पेपर फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने में लगी हुई थी।
मौके पर पहुंचने के बाद देखा गया कि होटल की छत पर बने किचन, स्टोर रूम और एलिवेशन में आग तेजी के साथ अपना कब्जा जमा चुकी है।
आज इतनी भयंकर थी कि उसकी लपटे दूर से ही दिखाई दे रही थी। होटल की संरचना और पर्याप्त रास्ता नहीं होने की वजह से फायरफाइटर को आग बुझाने में काफी दिक्कतें आई।
ऐसे में फायर यूनिट ने लंबी हौज लाइन फैलाकर होटल के पीछे की तरफ बनी दूसरी बिल्डिंग की सीढ़ियों के माध्यम से आग बुझाने का काम शुरू किया, उधर दूसरी यूनिट ने होटल के सामने वाले हिस्से से आग पर काबू पानी की कोशिश की।
तकरीबन 2 घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीमों ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। आग लगने की इस घटना में राहत की बात यह रही है कि कोई जनहानि नहीं हुई है।