कांवड़ियों की बस में लगी आग- देखते ही देखते आसमान छूने लगी लपटें और..
भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए आयें कांवड़ियों की आग का गोला बन गई।;
अयोध्या। श्रावण मास की शिवरात्रि पर भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए आयें कांवड़ियों की आग का गोला बन गई। जब तक फायर ब्रिगेड की टीमें बस में लगी आग पर काबू पाने को पहुंची, उस वक्त तक आग की चपेट में आई बस जलकर खाक हो चुकी थी।
बुधवार को भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या के बैकुंठ धाम में खड़ी कांवड़ यात्रियों की बस जलकर खाक हो गई है। सवेरे के समय बस में लगी आग ने पल भर में ही भयंकर रूप अख्तियार कर लिया और बस के अंदर से आगे की लपटें एवं धुएं के काले गुब्बार आसमान में उठने लगे।
बस को आग में धूं धूं करके जलती देखकर आसपास के इलाके में बुरी तरह से अफरातफरी तफरी मच गई और अन्य गाड़ियों के चालकों ने अपने वाहनों को आग की चपेट में आने से बचने के लिए वहां से तेजी के साथ हटा लिया।
इसी बीच घटना की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई, कांवड़ियों की बस में आग लगने की घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची और बस में लगी आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड के जवानों ने उस पानी बरसाना शुरू कर दिया।काफी देर की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड के जवानों ने बस में लगी आग पर काबू पा लिया।
बताया जा रहा है कि आग में जलकर राख हुई बस गोरखपुर से कांवड़ यात्रियों को लेकर अयोध्या आई थी, जिस समय बस में आग लगने का यह हादसा हुआ उस वक्त उसमें सवार यात्री दर्शन करने और भगवान जलाभिषेक करने के लिए गए हुए थे। बस में केवल ड्राइवर और कंडक्टर ही थे।