पैसे बांटने पर सांसद के खिलाफ FIR दर्ज- बोले करता रहूंगा गरीबों की मदद
पैसे बांटने पर सांसद के खिलाफ FIR दर्ज - बोले करता रहूंगा गरीबों की मदद
नई दिल्ली। बिहार में मधेपुरा सांसद और जन अधिकार पार्टी प्रमुख पप्पू यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है। वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र में यह केस तब दर्ज किया गया, जब उन पर ग्रामीणों को पैसे बांटने का आरोप लगा।
गौरतलब है कि बिहार की मधेपुरा लोकसभा सीट से सांसद पप्पू यादव पर वैशाली जिले के देसरी थाना में आचार संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रशासन का आरोप है कि वे बाढ़ प्रभावित इलाके में राहत सामग्री और नगद सहायता बांट रहे थे, जो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना गया।
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए पप्पू यादव ने कहा कि, “क्या अब गरीबों की मदद करना भी अपराध हो गया है? बाढ़ से लोग तबाह हैं, घर बह गए हैं। मैं सिर्फ मानवता के नाते मदद कर रहा हूं, राजनीति नहीं।” पप्पू यादव ने यह भी कहा कि उन्हें जनता की सेवा से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने प्रशासन पर राजनीति से प्रेरित कार्रवाई करने का आरोप लगाया।
वहीं, स्थानीय प्रशासन ने बताया कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के मुताबिक किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता या उपहार वितरण आचार संहिता का उल्लंघन माना जाता है। इस मामले की जांच की जा रही है।