आजम खां के खासमखास करीबी पूर्व IAS पर करप्शन में FIR
गाजियाबाद के पद पर तैनाती के दौरान अपनी आय से 113% अधिक खर्च किया था।;
आगरा। समाजवादी पार्टी की सरकार में कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खान के खासमखास करीबी रहे पूर्व आईएएस अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत विजिलेंस आगरा सेक्टर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
समाजवादी पार्टी की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे मोहम्मद आजम खान के खासमखास करीबियों में गिने जाने वाले पूर्व आईएएस अधिकारी अब्दुल समद के खिलाफ विजिलेंस आगरा सेक्टर थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।
वर्ष 2022 में विजिलेंस को भ्रष्टाचार के मामले की खुली जांच के आदेश हासिल हुए थे, विजिलेंस द्वारा की गई जांच में पाया गया है कि पूर्व आईएएस अधिकारी अब्दुल समद ने नगर आयुक्त गाजियाबाद के पद पर तैनाती के दौरान अपनी आय से 113% अधिक खर्च किया था।
इस संबंध में की गई पूछताछ के दौरान उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया, वृंदावन योजना सेक्टर 11 आवास विकास परिषद रायबरेली मार्ग लखनऊ के रहने वाले पूर्व आईएएस अधिकारी अब्दुल समद अब सेवा निवृत हो चुके हैं।
समाजवादी पार्टी की सरकार में उनकी गिनती ताकतवर अधिकारियों के रूप में की जाती थी।