बॉर्डर पर घमासान- 10 उग्रवादी किए ढेर- सर्च ऑपरेशन जारी

उग्रवादियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार एवं गोला बारूद भी बरामद हुआ है।;

Update: 2025-05-15 11:42 GMT

इंफाल। चंदेल जनपद में हुए एनकांउटर में असम राइफल्स का मुकाबला करते समय 10 उग्रवादी मौत का निवाला बन गए हैं। एनकाउंटर के बाद भारत म्यांमार बॉर्डर पर इंडियन आर्मी का सर्च ऑपरेशन जारी है।

बृहस्पतिवार को मणिपुर के चंदेल जनपद में असम राइफल्स के जवानों की उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई। भारत- म्यांमार बॉर्डर पर हुई इस मुठभेड़ में असम राइफल्स के जवानों के हाथों 10 उग्रवादी मारे गए हैं।


यह मुठभेड़ उस समय हुई जब न्यू समतल गांव के पास उग्रवादियों के गतिविधियों की जानकारी मिली थी। इसके बाद असम राइफल्स के जवानों की यूनिट ने मौके पर पहुंचकर जब सर्च ऑपरेशन चलाया तो इसी दौरान उग्रवादियों ने असम राइफल्स के जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी।

जवाबी कार्यवाही में 10 उग्रवादी इस मुठभेड़ में ढेर हो गए हैं। उग्रवादियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार एवं गोला बारूद भी बरामद हुआ है।Full View

Tags:    

Similar News