आश्वासन के साथ 39 घंटे बाद किसानों का धरना खत्म-CDO ने लिया ज्ञापन

मंडल मुख्यालय पर कमिश्नरी दफ्तर पर ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा के दौरान सोमवार को आरंभ किया गया किसानों का धरना 39 घंटे बाद समाप्त हो गया है।

Update: 2025-08-13 07:48 GMT

मेरठ। अधिकारियों की ओर से दिए गए 10 दिन के भीतर समस्याओं के निदान के आश्वासन पर कमिश्नरी पर दिया जा रहा किसानों का धरना समाप्त हो गया है। सीडीओ द्वारा ज्ञापन लिए जाने के बाद 39 घंटे उपरांत किसानों का धरना समाप्त होने से पुलिस और प्रशासन राहत की साथ ली है।

मंडल मुख्यालय पर कमिश्नरी दफ्तर पर ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा के दौरान सोमवार को आरंभ किया गया किसानों का धरना 39 घंटे बाद समाप्त हो गया है।


धरना समाप्त किए जाने से पहले मंगलवार की दोपहर किसानों की बिजली संबंधी समस्याओं के निस्तारण के लिए भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में सात किसानों का प्रतिनिधिमंडल ऊर्जा भवन में महा प्रबंधक इशा दुल्हन के दफ्तर में बातचीत के लिए पहुंचा था।

इस दौरान हुई बातचीत के बाद किसानों की ओर से बताया गया कि सभी समस्याओं के निदान के लिए हमें समय सीमा मिल गई है, कुछ समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया है। इसके बाद धरना स्थल पर पहुंचे किसानों के बीच सीडीओ नूपुर गोयल ने पहुंचकर उनसे ज्ञापन लिया, इसके बाद किसानों ने धरना खत्म करने की घोषणा की और कमिश्नरी से उठकर चले गए।Full View

  

Similar News