पेस्टिसाइड का छिड़काव करते समय किसान बेहोश- अस्पताल में चली गई..

किसान की मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में गम का माहौल व्याप्त हो गया‌।

Update: 2025-09-07 12:24 GMT

सहारनपुर। फसल को बीमारी से बचाने के लिए खेत में पेस्टिसाइड का छिड़काव कर रहा किसान बेहोश होकर जमीन पर जा गिरा। आनन-फानन में परिजन किसान को अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान किसान ने दम तोड़ दिया। इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

रविवार को जनपद सहारनपुर के तीतरों थाना क्षेत्र के डूभर किशनपुर के रहने वाले किसान पदम सिंह सवेरे धान के खेत में पेस्टिसाइड का छिड़काव कर रहे थे।

इसी दौरान अचानक उन्हें जोर का चक्कर आया और वह जमीन पर गिर पड़े। पड़ोसी किसान ने तुरंत इस मामले की सूचना बेहोश हुए किसान के परिजनों को दी।

मौके पर पहुंचे परिजन तुरंत किसान को इलाज के लिए अस्पताल ले गए। गंगोह स्थित अस्पताल के चिकित्सक ने जांच के दौरान किसान का ब्लड प्रेशर बहुत ज्यादा बड़ा होना पाया।

डॉक्टरों की पूरी कोशिश के बावजूद पदम सिंह को नहीं बचाया जा सका। किसान की मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में गम का माहौल व्याप्त हो गया‌।

बाद में भारी गमगीन माहौल में किसान के बेटे अक्षय खटाना ने ग्रामीण एवं परिजनों के साथ शमशान घाट पहुंचकर उनका अंतिम संस्कार किया।

गांव के लोगों के मुताबिक असमय मौत का निवाला बने पदम सिंह बेहद सरल स्वभाव के व्यक्ति थे और उनकी मौत से सभी बुरी तरह व्यथित है।

Tags:    

Similar News