चुनाव के समय गरीब दिखाएं परिवार अब हुए अमीर-BPL कैटेगरी से बाहर

सरकार की ओर से दिए गए तर्क में कहा गया है कि इन परिवारों की सालाना आमदनी 180000 रुपए से ज्यादा हो गई है

Update: 2025-07-08 07:09 GMT

चंडीगढ़। राज्य में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान गरीब दिखाए गए लोग अब अचानक गरीबी रेखा से नीचे की केटेगरी से बाहर कर दिए गए हैं। सरकार की ओर से दिए गए तर्क में कहा गया है कि इन परिवारों की सालाना आमदनी 180000 रुपए से ज्यादा हो गई है और उनके पास महंगी गाड़ियां भी है। हरियाणा सरकार की ओर से अचानक लिए गए बड़े फैसले के अंतर्गत राज्य के 6 लाख 36 हजार परिवारों को बीपीएल अर्थात गरीबी रेखा से नीचे की श्रेणी से बाहर कर दिया गया है।

4 महीने पहले जहां प्रदेश में बीपीएल श्रेणी का आंकड़ा 52 लाख परिवार था वहीं अब तकरीबन 46 लाख परिवार राज्य में गरीब रह गए हैं। बीपीएल श्रेणी से इतनी बड़ी संख्या में परिवारों को बाहर किए जाने के पीछे सरकार की ओर से दिए गए तर्क में कहा गया है कि बीपीएल कैटेगरी से बाहर किए गए परिवारो की सालाना आमदनी 180000 रुपए से ज्यादा हो गई है और उनके पास महंगी गाड़ियां भी है।


उधर सरकार की ओर से बीपीएल श्रेणी से परिवारों को बाहर किए जाने की बाबत दिए गए आंकड़े पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। कुछ ऐसे मामले भी सामने आए हैं, जिनमें आमदनी में बिना किसी सर्वे के बढ़ोतरी कर दी गई है। इसके अलावा बीपीएल श्रेणी से बाहर किए गए अनेक परिवारों के पास दो पहिया वाहन तक नहीं है, लेकिन गड़बड़ी के चलते उनके नाम जारी की गई फैमिली आईडी में बड़ी गाड़ियां चढ़ा दी गई है। अचानक से लाखों परिवारों को बीपीएल की केटेगरी से बाहर किए जाने के बाद अब राजनीतिक पारा भी ऊंचाई पर पहुंच गया है।Full View

Similar News