आपूर्ति करते ही चढा ऊर्जा मंत्री का पारा- चीफ समेत 5 इंजीनियर सस्पेंड

फीता काटने के लिए जैसे ही कैंची उठाई वैसे ही विद्युत आपूर्ति ठप हो गई,

Update: 2025-07-21 08:51 GMT

मुरादाबाद। महानगर के कंपनी बाग में नगर निगम की ओर से निर्मित कराए गए 5D मोशन थिएटर का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे ऊर्जा मंत्री ने जैसे ही फीता काटने को कैंची उठाई वैसे ही विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। चारों तरफ पसरे अंधकार के बीच ऊर्जा मंत्री हाथ में कैंची पकड़े खड़े रहे। तकरीबन 10 मिनट तक ठप रही विद्युत आपूर्ति को लेकर उन्होंने विद्युत विभाग की एमडी को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए, जिसके चलते इंजीनियरों की बड़ी फौज सस्पेंड कर दी गई है।

दरअसल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के ऊर्जा मंत्री एके सिंह रविवार की रात नगर निगम की ओर से महानगर के कंपनी बाग में निर्मित कराए गए 5D मोशन थिएटर का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे।

ऊर्जा मंत्री ने फीता काटने के लिए जैसे ही कैंची उठाई वैसे ही विद्युत आपूर्ति ठप हो गई, बिजली जाते ही चारों तरफ अंधकार पसर गया और इस दौरान ऊर्जा मंत्री हाथ में कैंची पकड़े खड़े रह गए।

मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने उत्तर प्रदेश की बिजली व्यवस्था को लेकर इस दौरान कमेंट कर दिया, जिससे नाराज हुए ऊर्जा मंत्री ने तुरंत कार्यक्रम स्थल से ही पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम की महाप्रबंधक ईशा दुहन को इस मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

ऊर्जा मंत्री के निर्देशों के बाद महा प्रबंधक की ओर से की गई कार्यवाही के अंतर्गत चीफ इंजीनियर एके सिंघल, अधीक्षण अभियंता सुनील अग्रवाल, अधिशासी अभियंता प्रिंस गौतम, एसडीओ राणा प्रताप और जूनियर इंजीनियर ललित कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है।Full View

Tags:    

Similar News