बेंगलुरु दिल्ली फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग- सभी यात्री सुरक्षित
बेंगलुरु से उड़ान भरने के बाद देश की राजधानी दिल्ली जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को आपातकालीन परिस्थितियों में जयपुर के एयरपोर्ट पर उतारा गया है।;
जयपुर। बेंगलुरु से उड़ान भरने के बाद देश की राजधानी दिल्ली जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को आपातकालीन परिस्थितियों में जयपुर के एयरपोर्ट पर उतारा गया है। जांच के बाद विमान को अनफिट मानते हुए उड़ान भरने से रोक दिया गया है।
शुक्रवार को बेंगलुरु से उड़ान भरने के बाद क्रू मेंबर के सदस्यों समेत 190 यात्रियों को लेकर राजधानी दिल्ली जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में अचानक से तकनीकी खराबी आ गई, जिसके चलते जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
एयरपोर्ट पर की गई जांच में विमान को उड़ान के लिए अनफिट मानते हुए उसे आसमान में उड़ने से रोक दिया गया। इसके बाद विमान में सवार सभी यात्रियों को उतार कर बस एवं टैक्सी आदि के माध्यम से राजधानी दिल्ली के लिए रवाना किया गया है।