एलविश यादव के घर धाय धाय- अब दो शूटर और गिरफ्तार- भाऊं..
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो और शूटरों को गिरफ्तार किया है।;
गुरुग्राम। अमेरिका में बैठकर गैंगस्टर भाऊ द्वारा दिए गए आदेशों के बाद यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर फायरिंग करने के मामले में दो और शूटरों को गिरफ्तार किया गया है, जिसके चलते इस मामले में पकड़े गए आरोपियों की संख्या चार हो गई है।
सोमवार को यूट्यूबर एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित मकान पर हुई फायरिंग के सिलसिले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो और शूटरों को गिरफ्तार किया है। अरेस्ट किए गए बदमाशों की पहचान फरीदाबाद के रहने वाले गौरव और आदित्य के रूप में की गई है जो एल्विश यादव के घर पर हुई फायरिंग की घटना के बाद से राजधानी दिल्ली के शाहाबाद इलाके में छिपे हुए थे।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए दोनों आरोपी को कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु भाऊं के लिए काम करते थे और सिग्नल ऐप के माध्यम से वह उसके संपर्क में थे।
उल्लेखनीय है कि इसी महीने की 17 अगस्त को यूट्यूबर एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित मकान पर 24 राउंड फायरिंग की गई थी, जिससे उसके मकान के दरवाजों, खिड़कियों और छत की सीलिंग तक पुलिस को गोलियों के निशान मिले थे।
इस मामले में दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके हैं।