लैंडस्लाइड से बिजली टॉवर धड़ाम- गाड़ियां दबी- हाईवे बंद

भारी बारिश से चंडीगढ़- मनाली फोरलेन हाईवे फिर से बंद करना पड़ा है।;

Update: 2025-08-16 09:33 GMT

शिमला। लगातार हो रही बारिश भारी अब चारों तरफ तबाही बरपा रही है। मंडी में हुए लैंड स्लाइड से बिजली का टाॅवर धड़ाम हो गया है। भारी बारिश से चंडीगढ़- मनाली फोरलेन हाईवे फिर से बंद करना पड़ा है। नाले का पानी फोरलेन पर बह रहा है। 


शनिवार को हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से कहर के हालात बन गए हैं। चंडीगढ़- मनाली फोरलेन भारी बारिश की वजह से तीन स्थानों पर फिर से बंद हो गया है। जोगनी नाले का पानी फोरलेन पर बह रहा है। मंडी को कुल्लू से जोड़ने वाली वैकल्पिक सड़क वाया कटौला भी आईआईटी कमांद के पास बंद पड़ी है। इससे हाइवे पर दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी-लंबी लाइन लग गई है और ड्राइवर हाईवे के खुलने का इंतजार कर रहे हैं।


मंडी के पंडोह में हुई लैंडस्लाइड की घटना के दौरान बिजली का टाॅवर धडाम से नीचे गिर गया है। टीसीपी दफ्तर के पास हुए लैंड स्लाइड में दो से ज्यादा गाड़ियां मलबे में दबने की जानकारी मिल रही है।

इसके अलावा सुन्नी में सतलुज के तेज बहाव की चपेट में आकर ब्रिज भी क्षतिग्रस्त हो गया है।

Tags:    

Similar News