सड़क हादसे में बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से हुई घायल- मचा कोहराम
सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
नई दिल्ली, दिल्ली के इंडिया गेट घूमकर लौट रहे एक परिवार की कार को तेज रफ्तार दूसरी कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। टक्कर मारने के बाद आरोपी चालक कार समेत मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल महिला का इलाज जारी है।
घटना शनिवार देर रात करीब 11:15 बजे पंडित पंत मार्ग-महादेव रोड-बिशम्बर दास मार्ग क्रॉसिंग के पास हुई। पुलिस के अनुसार, कार मालिक सौरभ सैनी (32) अपनी पत्नी शिवानी महतो, बेटी तेजवसनी, ससुर परशुराम महतो और सास सरोज महतो (54) वर्षीयके साथ इंडिया गेट घूमने आए थे। सौरभ अपनी कार स्वयं चला रहे थे।
वापसी के दौरान अचानक महादेव रोड की ओर से तेज रफ्तार कार आई और उनकी कार के बाएं हिस्से में टक्कर मार दी। उसी साइड पर सरोज महतो बैठी थीं, जिन्हें गंभीर चोटें आईं। आरोपी चालक टक्कर मारने के बाद बिशम्बर दास मार्ग की ओर फरार हो गया। परिजन कार का नंबर दर्ज नहीं कर पाए।
पीसीआर को कॉल करने के बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुँचे और महिला को तुरंत आरएमएल अस्पताल ले जाया गया। नॉर्थ एवेन्यू थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।