शिक्षा मंत्री की धार्मिक सजा पूरी- जूते किये साफ-भेंट किया कडाह प्रसाद
यह सजा श्रीनगर में एक धार्मिक कार्यक्रम में उनकी भूमिका को लेकर दी गई थी।
अमृतसर। श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से सुनाई गई शिक्षा मंत्री की सजा पूरी हो गई है। यह सजा श्रीनगर में एक धार्मिक कार्यक्रम में उनकी भूमिका को लेकर दी गई थी। सजा पूरी होने के बाद उन्होंने श्री हरमंदिर साहिब में कडाह प्रसाद भेंट किया।
बुधवार को पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से सुनाई गई धार्मिक सजा को पूरी कर लिया है। बुधवार को सजा पूरी होने के बाद शिक्षा मंत्री ने सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेका और ₹1100 का कड़ाह प्रसाद भेंट किया।
शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने दसवंद के रूप में अपने एक महीने का वेतन भी श्री हरमंदिर साहिब में दान किया। साथ ही अपने प्रिपेरटॉरी फंड से 20 लाख रुपए की राशि भी दी। यह राशि धार्मिक स्थलों की सड़कों और सेवाओं के लिए समर्पित की गई है।
शिक्षा मंत्री को दी गई यह सजा जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में आयोजित किए गए एक धार्मिक कार्यक्रम में उनकी भूमिका को लेकर दी गई थी।
इससे पहले बृहस्पतिवार को राजधानी दिल्ली के शीशगंज गुरुद्वारा साहिब पहुंचे शिक्षा मंत्री ने वहां जूते साफ करने की सजा को पूरा कर लिया था।