बाथरूम में गिरे शिक्षा मंत्री की हालत गंभीर-एयरलिफ्ट कर दिल्ली ....

जहां चिकित्सकों के मुताबिक शिक्षा मंत्री को ब्रेन इंजरी होना पाई गई है।;

Update: 2025-08-02 05:59 GMT

रांची। बाथरूम में फिसलकर गिरे शिक्षा मंत्री के सिर में चोट आने से हालत गंभीर हो गई है। डॉक्टरों के मुताबिक ब्रेन इंजरी की वजह से अब शिक्षा मंत्री को एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

शनिवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन अपने घर के बाथरूम में फिसल गए थे, सिर में गंभीर चोट आने की वजह से शिक्षा मंत्री को तुरंत जमशेदपुर स्थित अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों के मुताबिक शिक्षा मंत्री को ब्रेन इंजरी होना पाई गई है।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करके यह जानकारी साझा की है।

उन्होंने बताया है कि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और डॉक्टरों की टीम उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एयरलिफ्ट कर ले जाने की तैयारी कर रही है।

एक्स पर की गई पोस्ट में स्वास्थ्य मंत्री ने लिखा है कि झारखंड के शिक्षा मंत्री हमारे बड़े भाई रामदास सोरेन के अस्वस्थ होने की खबर बेहद चिंता जनक है। बाथरूम में गिरने से उन्हें ब्रेन में चोट एवं ब्लड क्लाॅट हुआ है। उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में ले जाया जा रहा है। मैं लगातार उनकी स्थिति की निगरानी कर रहा हूं।Full View

Similar News