फ्लाईओवर पर ईको कार की एंबुलेंस से भिडंत-कार सवार महिला की मौत
चार अन्य लोगों का अस्पताल में ट्रीटमेंट चल रहा है।
बिजनौर। फ्लाईओवर पर हुए दर्दनाक हादसे में मारुति ईको कार तथा एंबुलेंस के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में कार सवार 23 वर्षीय महिला की एम्स ऋषिकेश में ट्रीटमेंट के दौरान मौत हो गई है, चार अन्य लोगों का अस्पताल में ट्रीटमेंट चल रहा है।
जनपद बिजनौर के नजीबाबाद में भारत टाकीज फ्लाईओवर पर हुए एक बड़े दर्दनाक सड़क हादसे में मारुति ईको कार और एंबुलेंस की आमने-सामने की टक्कर हो गई।
हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मारुति कार में सवार हल्दौर के पावटी गांव की रहने वाली 23 वर्षीय महिला लक्ष्मी समेत चार अन्य लोगों 42 वर्षीय योगेश, 34 वर्षीय सोहित, 25 वर्षीय मोहित और कार ड्राइवर धामकोटा हल्दौर निवासी बरम सिंह को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां से लक्ष्मी को गंभीर हालत के चलते एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया, जहां ट्रीटमेंट के दौरान लक्ष्मी की मौत हो गई है। बाकी बचे अन्य लोगों का अस्पताल में ट्रीटमेंट चल रहा है।
एंबुलेंस के ड्राइवर गजरौला निवासी अमित सक्सेना को भी इस हादसे में चोटें आई है, पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।