दिल्ली एनसीआर इलाके में सुबह-सुबह लगे भूकंप के झटके
दिल्ली के आसपास सुबह-सुबह भूकंप से हिली धरती - जान माल का..;
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज सुबह-सुबह भूकंप के हल्के झटके लगने से लोगों में हड़कंप मच गया हालांकि इस भूकंप से किसी के जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
गौरतलब है कि आज सुबह लगभग 6:00 बजे राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। बताया जाता है कि इस भूकंप का केंद्र हरियाणा का फरीदाबाद था।
इस भूकंप की तीव्रता 3.2 दर्ज की गई है। भूकंप के इन झटकों में किसी के जान माल के नुकसान की अभी तक कोई खबर सामने नहीं आई है।