असम और पाकिस्तान में सुबह-सुबह भूकंप के झटके, लोगों में दहशत

कछार जिले में 2.7 तीव्रता, पाकिस्तान में 3.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज, राहत की बात—कहीं नुकसान नहीं

Update: 2025-10-18 05:49 GMT

नई दिल्ली। शनिवार सुबह भारत के असम और पड़ोसी देश पाकिस्तान में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, असम में भूकंप की तीव्रता 2.7 मापी गई और इसका केंद्र कछार जिले में स्थित था। झटके सुबह करीब 6 बजकर 15 मिनट पर आए, जिसकी गहराई लगभग 10 किलोमीटर बताई जा रही है।

उधर, पाकिस्तान में भी इसी समय करीब 3.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, झटके वहां भी 10 किलोमीटर की गहराई पर महसूस हुए। दोनों ही जगहों पर हल्की कंपन के कारण लोगों में दहशत फैल गई, हालांकि किसी जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि झटके कुछ सेकंड तक महसूस हुए, जिसके बाद लोग एहतियातन घरों से बाहर निकल आए। भूकंप विशेषज्ञों का कहना है कि यह सामान्य भौगोलिक हलचल का परिणाम है और फिलहाल किसी बड़े खतरे की आशंका नहीं है।Full View

Tags:    

Similar News