दिल्ली,एनसीआर में लगातार दूसरे दिन भी भूकम्प के झटके
दोनो दिन भूकम्प से किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ।;
नई दिल्ली, दिल्ली तथा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शुक्रवार शाम को लगातार दूसरे दिन भूकम्प के झटके महसूस किये गये।
राष्ट्रीय भूकम्प विज्ञान केन्द्र के अनुसार भूकम्प के झटके देर शाम 7 बजकर 50 मिनट के करीब आये और रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.7 मापी गयी। भूकम्प का केन्द्र हरियाणा के झज्जर में सतह से दस किलोमीटर नीचे था।
गुरुवार को भी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में भूकम्प आया था जिसकी तीव्रता 4.4 मापी गयी थी। इसका केन्द्र भी झज्जर में ही स्थित था। दोनो दिन भूकम्प से किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ।