भारी बारिश से नदियों में उफान- पानी आने से दिल्ली पौड़ी हाईवे बंद
अलर्ट मोड पर आया प्रशासन हर स्थिति पर अपनी नजर रख रहा है।
बिजनौर। उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश का असर जनपद की नदियों पर पड़ा है। कई नदियां इस समय पूरे उफान पर है, जिससे जनपद के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। दिल्ली- पौड़ी हाईवे पर पानी आने से सड़क मार्ग को गाड़ियों के आवागमन के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
बृहस्पतिवार को दिल्ली- पौड़ी हाईवे पर पानी आ जाने की वजह से इस सड़क मार्ग को गाड़ियों के आवागमन के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
जनपद के नहटौर क्षेत्र में होकर बहने वाली गागन नदी का तटबंध टूटने से नहटौर इलाके में पानी भर गया है, जिसके चलते धामपुर से नहटौर को जाने वाले रास्ते को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।अलर्ट मोड पर आया प्रशासन हर स्थिति पर अपनी नजर रख रहा है।
पिछले कई दिनों से उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों के साथ-साथ जनपद बिजनौर में भी लगातार भारी बारिश हो रही थी, इसकी वजह से जनपद से होकर बहने वाली गंगा, मालन, सोनाली और गागन सहित तकरीबन आधा दर्जन से ज्यादा नदिया इस समय पूरे उफान पर है। गंगा का जल स्तर लगातार उतार चढ़ाव की तरफ बना हुआ है।