पियक्कड़ कर लें इंतजाम- इस दिन बंद रहेंगी दारु की दुकानें
दुकान बंद रहने की वजह से शौकिनों को पहले से ही इंतजाम करके रखना पड़ेगा।;
मुजफ्फरनगर। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दारु पीने के शौकीन लोग जाम नहीं छलका सकेंगे। 15 अगस्त को जनपद भर की दारू की दुकान बंद रहने की वजह से शौकिनों को पहले से ही इंतजाम करके रखना पड़ेगा।
मंगलवार को जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया है कि उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम 1910 की धारा 40 के अधीन उत्तर प्रदेश आबकारी दुकानों की संख्या और स्थिति नियमावली 1968 के नियम 13 (ख) एवं आबकारी नीति वर्ष 2025 -26 में दिए गए प्रावधानों के अंतर्गत निर्गत अनुज्ञापनों की निबंध एवं शर्तों में राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आबकारी अनुज्ञापनों को पूर्ण दिवस बंद रखे जाने का प्रावधान है।
जिला आबकारी अधिकारी ने कहा है कि इन्हीं शर्तों एवं नियमों के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को जनपद मुजफ्फरनगर की सभी देसी शराब, विदेशी मदिरा, बियर के थोक एवं फुटकर अनुज्ञापन, मॉडल शॉप, भांग की दुकान, डिनेचर्ड स्प्रीट के थोक एवं फुटकर अनुज्ञापन, मिथाइल अल्कोहल आदि के थोक एवं फुटकर अनुज्ञापन पूरे दिन बंद रखे जाएंगे।
जिला आबकारी अधिकारी ने स्पष्ट कहा है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर की जाने वाली इस बंदी के लिए अनुज्ञापियों को किसी प्रकार के प्रतिफल अथवा अभिकर में छूट आदि देय नहीं होगा।