खुले गंगोत्री धाम के कपाट- धाम पहुंचकर सीएम ने किये मां गंगा के दर्शन
पुष्कर सिंह धामी ने गंगोत्री धाम पहुंचकर मां गंगा का दर्शन पूजन किया।;
देहरादून। अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर जग प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट मां गंगा के जयकारों के बीच खोल दिए गए हैं। श्रद्धालुओं को अब अगले 6 महीने तक गंगोत्री धाम में मां गंगा के दर्शन होंगे।
बुधवार को सवेरे तकरीबन 10 बजकर 30 मिनट के अभिजीत मुहूर्त पर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए जग प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट खोल दिए गए हैं।
अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर कपाटोद्घाटन के मौके पर समूचा गंगोत्री धाम मां गंगा के जयकारों से गूंज उठा। कपाटोद्घाटन के मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गंगोत्री धाम पहुंचकर मां गंगा का दर्शन पूजन किया।
अक्षय तृतीया के अवसर पर खोले गए कपाट के बाद अब श्रद्धालु निरंतर अगले 6 महीने तक गंगोत्री धाम पहुंचकर मां गंगा के दर्शन कर सकेंगे।
उधर केदारनाथ धाम के कपाट 2 में को खोले जाएंगे, जिसके लिए मंदिर को सजाने संवारने का काम शुरू कर दिया गया है।