कुत्ते ने उखाड़े तेंदुए के पांव- मुकाबला कर मौके से खदेड़ा

तेंदुए का बच्चा गांव में दिखाई देने के बाद अब गांव वाले बड़ी दहशत में आ गए हैं।;

Update: 2025-07-08 12:21 GMT

बरेली। गांव की पशुशाला में घुसने की कोशिश कर रहे तेंदुए को वहां पर मौजूद कुत्ते ने भीतर नहीं घुसने दिया। तेंदुए के बच्चे का कुत्ते ने जमकर मुकाबला किया, जिसके चलते घुटने टेकने को मजबूर हुआ तेंदुए का बच्चा वहां से उल्टे पांव भागने को मजबूर हुआ।

बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के लाडपुर गोटिया गांव में एक किसान की पशु शाला में सोमवार की रात तेंदुए का बच्चा घुसने की कोशिश कर रहा था, मौके पर मौजूद कुत्ते की नजर जब तेंदुए के बच्चे पर पड़ी तो वह उसके ऊपर टूट पड़ा।

कुत्ते ने जमकर तेंदुए के बच्चे का मुकाबला किया, परिणाम स्वरूप तेंदुए का बच्चा वहां से उल्टे पांव भागने को मजबूर हुआ।


मंगलवार को तेंदुए का बच्चा गांव में दिखाई देने के बाद अब गांव वाले बड़ी दहशत में आ गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि 10 दिन पहले भी बगल के गांव में बंद पड़ी खेतान फैक्ट्री में तेंदुआ दिखाई दिया था।

जिसके बाद से ग्रामीण रात्रिकाल में बारी-बारी से जागकर गांव में पहरा दे रहे हैं। साथ ही गांव के बाहर जाने के लिए गांव वाले टोली में लाठी डंडा लेकर निकल रहे हैं।

मंगलवार को इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैFull View

Tags:    

Similar News