DM ने बाहर की दवा लिखने पर दो डॉक्टरों, एक फार्मासिस्ट को किया निलंबित
डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. अरविंद और फार्मासिस्ट अभिमन्यु को तत्काल निलंबित कर दिया।
वाराणसी। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने शनिवार शाम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिंडरा में औचक निरीक्षण के दौरान डॉक्टरों द्वारा मरीजों को बाहर की दवा लिखने पर कड़ी कार्रवाई करते हुए डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. अरविंद और फार्मासिस्ट अभिमन्यु को तत्काल निलंबित कर दिया।
निरीक्षण के दौरान मरीजों को बाहर की दवा लिखे जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने चिकित्सकों और फार्मासिस्ट से पूछताछ की। संतोषजनक जवाब न मिलने पर उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए निलंबन की कार्रवाई की। उन्होंने चिकित्सकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अस्पताल में उपलब्ध दवाएं ही लिखें या वैकल्पिक दवाओं का उल्लेख करें।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई की कमी, दवा वितरण में अनियमितता और स्टाफ की अनुपस्थिति पर भी गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने नियमित जांच, मरीजों के लिए पर्याप्त दवाओं की उपलब्धता और केंद्र के सुचारु संचालन को सुनिश्चित करने के लिए कड़े निर्देश दिए।