जर्जर सड़क को लेकर जिला पंचायत सदस्य ने पीडब्ल्यूडी को लिखी चिट्ठी
गाजियाबाद प्राधिकरण को कहकर जर्जर हुई सड़क का तुरंत निर्माण कराया जाए।;
गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की ओर से इलाके में सीवर लाइन के लिए खोदे गए गडढ़ों को सीवर लाइन डालने के सही तरीके से भर कर वहां सड़क नहीं बनाए जाने से स्थानीय लोगों को हो रही परेशानी का मुद्दा उठाते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को चिट्ठी लिखकर जर्जर हुई सड़क के पुनर्निर्माण की मांग को उठाया है।
जिला पंचायत सदस्य अंशु सूरज मावी ने पूरी तरह से जर्जर और गड्ढों में तब्दील हो चुकी टीला सेवा धाम रोड का मामला उठाते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को चिट्ठी लिखकर सड़क के पुनर्निर्माण की मांग को उठाया है।
जिला पंचायत सदस्य अंशु सूरज मावी ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को लिखी चिट्ठी में बताया है कि टीला सेवा धाम रोड जो पिछले कई साल से जर्जर अवस्था में थी, उसे स्थानीय लोगों की मांग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा हाल ही में बनवाया गया था।
जिला पंचायत सदस्य ने कहा है कि जिस समय यह सड़क पिछले कई साल से जर्जर अवस्था में थी, उस समय गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को इलाके में सीवर लाइन डालने की सुध नहीं आई, लेकिन जब पिछले दिनों ही लोक निर्माण विभाग की ओर से इस सड़क का निर्माण कराया गया है तो गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को इलाके में सीवर लाइन डालने की याद आई है। जिसके चलते गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का ठेकेदार हाल ही में बनी सड़क को तोड़कर सीवर लाइन डलवा रहा है।
उन्होंने बताया है कि जिस समय सीवर लाइन डालने का काम शुरू हुआ था तो ठेकेदार ने आश्वासन दिया था कि जितनी सीवर लाइन डल जाएगी हाथों-हाथ उतनी ही सड़क का निर्माण करा दिया जाएगा, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी नहीं हो।
जिला पंचायत सदस्य ने बताया है कि सीवर लाइन ठेकेदार ने सड़क निर्माण कराना तो दूर खोदे गए गडढ़ों को भी ठीक से नहीं भरवाया है, जिससे रोजाना हजारों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जिला पंचायत सदस्य अंशु सूरज मावी ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को लिखी गई चिट्ठी में कहा है कि ठेकेदार द्वारा लगभग पूरी सिविल लाइन डाल दी गई है, इसलिए गाजियाबाद प्राधिकरण को कहकर जर्जर हुई सड़क का तुरंत निर्माण कराया जाए।