धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम पर लगा ग्रहण- ऐन वक्त किया कैंसिल

पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम पर ग्रहण लग गया।

Update: 2025-09-06 11:46 GMT

आगरा। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम पर ग्रहण लग गया। ऐन वक्त पर स्थगित किए गए कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चार गुना भीड़ पहुंच गई थी।

शनिवार को ताज नगरी आगरा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का राजदेवम गार्डन में बने पंडाल में आयोजित किया जाने वाला आशीर्वचन कार्यक्रम ऐन वक्त पर कैंसिल कर दिया गया है। गार्डन के भीतर तकरीबन 5000 लोगों के बैठने की जगह दी थी और प्रशासन ने इसी के मुताबिक आयोजन की परमिशन दी थी,

लेकिन जगह से चार गुना ज्यादा भीड़ यानी तकरीबन 20000 श्रद्धालुओं के पहुंच जाने से प्रशासन किसी तरह की अनहोनी से बचने के लिए कार्यक्रम के लिए दी गई अनुमति को स्थगित कर दिया।

निर्धारित किए गए कार्यक्रम के मुताबिक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को राजदेवम गार्डन में बने पंडाल में दोपहर 1:00 बजे मंच पर पहुंचना था। इस दौरान तकरीबन 2 घंटे तक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते।


आयोजन में शामिल होने के लिए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सवेरे तकरीबन 11:30 बजे आयोजन स्थल से तकरीबन 9 किलोमीटर दूर खंदारी स्थित पदम प्राईड अपार्टमेंट पहुंच गए थे, जहां वह कार्यक्रम के आयोजक और कारोबारी पुष्कल गुप्ता के घर में रुके थे।

इसी बीच दोपहर तकरीबन 12:00 बजे आगरा पुलिस की ओर से कार्यक्रम स्थगित करने की सूचना जारी की गई।

Tags:    

Similar News