पसमंदा मुस्लिम समाज का विकास सरकार की प्राथमिकता- कल्याण मंत्री

राज्य और केंद्र सरकार के समन्वय से अल्पसंख्यक युवाओं के उत्थान की दिशा में ठोस प्रगति होगी।

Update: 2025-07-16 15:52 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने बुधवार को कहा कि पसमंदा मुस्लिम समाज का विकास योगी सरकार की प्राथमिकता है।

दानिश आजाद अंसारी ने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू से मुलाक़ात की और अल्पसंख्यक युवाओं के कौशल विकास व रोज़गार के मुद्दे पर बातचीत की। इस अवसर पर विशेष रूप से अल्पसंख्य पसमंदा समुदाय के युवाओं के कौशल विकास, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, रोज़गार और उद्यमिता को बढ़ावा देने संबंधी वर्तमान योजनाओं और भावी संभावनाओं पर गहन चर्चा की गई।

उन्होने इन क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं से अवगत कराया और केंद्र सरकार के सहयोग की अपेक्षा जताई। इस दौरान रिजिजू ने भी युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी और उत्तर प्रदेश के प्रयासों की सराहना करते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

मुलाकात को सकारात्मक एवं उपयोगी बताते हुए दानिश आज़ाद अंसारी ने विश्वास जताया कि राज्य और केंद्र सरकार के समन्वय से अल्पसंख्यक युवाओं के उत्थान की दिशा में ठोस प्रगति होगी।

Tags:    

Similar News