बोले डिप्टी CM-अवैध खनन पर रोको एक्शन-IPS बोली मैं आपको नहीं जानती

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में डिप्टी चीफ मिनिस्टर महिला अधिकारी को फटकारते हुए नजर आ रहे हैं।

Update: 2025-09-05 09:45 GMT

मुंबई। अवैध खनन पर एक्शन रोकने के मामले को लेकर महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर और महिला आईपीएस अधिकारी के बीच बहस हो गई। अवैध खनन रोकने को पहुंचे महिला आईपीएस को जब डिप्टी सीएम ने एक्शन रोकने को कहा तो अधिकारी बोली मैं आपको नहीं जानती।

शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति और एक महिला की बीच हो रही बहस का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे महाराष्ट्र सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजीत पवार और महिला आईपीएस अधिकारी अंजना कृष्णा का होना बताया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में डिप्टी चीफ मिनिस्टर महिला अधिकारी को फटकारते हुए नजर आ रहे हैं। मामला सोलापुर जनपद के करमाला का होना बताया जा रहा है, जहां आईपीएस अधिकारी अवैध खनन को रोकने के लिए पहुंची थी।


वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सिविल ड्रेस में मौके पर पहुंची आईपीएस अधिकारी अंजना कृष्णा अपने हाथ में एक मोबाइल लिए खड़ी है और उनके आसपास कुछ अन्य लोग भी खड़े हुए हैं ।

आईपीएस अधिकारी की कॉल के माध्यम से महाराष्ट्र सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजीत पवार से बातचीत चल रही है। दावा किया गया है कि डिप्टी चीफ मिनिस्टर आईपीएस अधिकारी को कार्यवाही रोकने की बात कह रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे की ओर से दी गई अपनी सफाई में कहा गया है कि दो दिन पुरानी घटना का वीडियो जानबूझकर वायरल किया गया है।


प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी सफाई में कहा है कि महिला आईपीएस अधिकारी से बातचीत कर रहे डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजीत पवार का इरादा कार्रवाई रोकने का नहीं था, बल्कि हो सकता है कि उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को शांत करने के लिए महिला आईपीएस अधिकारी को डाटा हो। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि अजित पवार अपनी सीधी बात कहने के लिए जाने जाते हैं।

पार्टी मुखिया को पाक साफ दिखाने के लिए उन्होंने दावा किया है कि डिप्टी चीफ मिनिस्टर कभी भी किसी भी अवैध गतिविधि का समर्थन नहीं करते हैं। जबकि वायरल हो रहे वीडियो में डिप्टी चीफ मिनिस्टर एक्शन रोकने की बात कह रहे हैं।Full View

Similar News