रक्षामंत्री का एयरफोर्स स्टेशन दौरा- बोले अभी खत्म नहीं हुआ ऑपरेशन...
समय आने पर दुनिया को पूरी पिक्चर दिखाई जाएगी।;
अहमदाबाद। एयर फोर्स स्टेशन का दौरा करने पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। समय आने पर दुनिया को पूरी पिक्चर दिखाई जाएगी।
शुक्रवार को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहली बार गुजरात के भुज एयरपोर्ट स्टेशन पर पहुंचे।
इस दौरान जवानों को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि हमने वर्तमान सीज फायर में पाकिस्तान को उसके आचरण के आधार पर प्रोबेशन पर रखा है। व्यवहार में गड़बड़ी आई तो सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने कहा कि ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत को पाकिस्तान के साथ पूरे विश्व में स्वीकार कर लिया है। एक कहावत है दिन में तारे देखना। लेकिन ब्रह्मोस मिसाइल ने पाकिस्तान को रात के अंधेरे में दिन का उजाला दिखा दिया है।