हुआ फैसला- JDU 102, BJP 101 तथा 20 सीटों पर चिराग लड़ेंगे चुनाव

गठबंधन में शामिल पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर अंतिम सहमति बन गई है।

Update: 2025-08-28 07:43 GMT

पटना। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के बीच बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सीटों के बंटवारे की तस्वीर लगभग साफ हो गई है, मिल रही जानकारी के मुताबिक जनता दल यूनाइटेड 102 तथा भारतीय जनता पार्टी 101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि 20 सीटों पर चिराग पासवान की पार्टी अपनी किस्मत आज़मायेगी।


बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजधानी दिल्ली के दौरे के बाद बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर अंतिम सहमति बन गई है।

मिल रही खबरों के मुताबिक जनता दल यूनाइटेड 102 तथा भारतीय जनता पार्टी 101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास को बीस, जीतन राम मांझी की हिंदुस्तान आवाम मोर्चा और उपेंद्र कुशवाहा के राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 10 सीटें बिहार में इलेक्शन लड़ने के लिए दी गई है।


हालांकि फिलहाल सीटों के बंटवारे को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन जल्दी ही इसे लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उसमें सीटों के बंटवारे को लेकर जानकारी दे सकता है।Full View

Tags:    

Similar News