खेल खेल में मौत का झपट्टा- भरभराकर गिरी दीवार-एक की मौत दूसरा गंभीर
जबकि ननिहाल आए 8 साल के बच्चे को गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बरेली। मौके की तांक में बैठी मौत 15 साल के बालक की जिंदगी पर झपट्टा मारकर ले गई है। खेलते समय हुए हादसे में दीवार के नीचे दबे 15 साल के बालक की मौत हो गई है, जबकि ननिहाल आए 8 साल के बच्चे को गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बालक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मंगलवार की सवेरे जनपद के फरीदपुर थाना क्षेत्र के अहीर गोटिया गांव में हुए हादसे में 15 वर्षीय मोहित और 8 वर्षीय रवि खेल रहे थे।
इसी दौरान अचानक से मकान की पुरानी दीवार गिर गई, जिसके चलते वहां खेल रहे दोनों बच्चे दीवार के मलबे के नीचे दब गए। मौके पर जमा हुए ग्रामीणों की मदद से बच्चों के ऊपर गिरे मलबे को तुरंत हटाया गया। लेकिन उस समय तक मोहित की जान जा चुकी थी, मलबे से निकाले गए 8 साल के रवि को गंभीर हालत के चलते तत्काल ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि हादसे में घायल हुआ रवि बदायूं जनपद के बिनावर थाना क्षेत्र के गांव सफीपुर से फरीदपुर में अपनी ननिहाल में आया हुआ था।