गाड़ी के भीतर पालतू डॉग पर मौत का झपट्टा- दंपति डॉग को गाड़ी में....

तकरीबन 3 घंटे तक गाड़ी में बंद रहे डॉग की मौत हो गई।;

Update: 2025-07-08 11:37 GMT

मथुरा। भगवान कृष्ण की कर्मस्थली वृंदावन के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के साथ पहुंचे पालतू डॉग की जान चली गई है, गाड़ी में सवार होकर वृंदावन पहुंचा दंपति पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर उसमें अपने पालतू डॉग को बंद कर मंदिरों के दर्शन को चला गया था। तकरीबन 3 घंटे तक गाड़ी में बंद रहे डॉग की मौत हो गई।

मथुरा के वृंदावन में जिला संयुक्त चिकित्सालय के सामने स्थित पार्किंग पर बिहार नंबर की अर्टिगा गाड़ी आकर रुकी थी, गाड़ी में दंपति के अलावा उनका पालतू डॉग भी सवार था।


दंपति जब मंदिरों के दर्शन करने को गाड़ी पार्किंग में खड़ी कर जाने लगा तो पार्किंग कर्मियों ने डॉग को पार्किंग क्षेत्र से बाहर रखने को कहा, लेकिन दंपति ने कहा नहीं वह अंदर ही ठीक है और वह गाड़ी का हल्का सा शीशा खोलकर मंदिर दर्शन को चले गए।

तकरीबन 3 घंटे बाद गाड़ी के नजदीक से होकर निकले पार्किंग कर्मचारियों ने देखा कि भीतर बंद डॉग बेहोश हो रहा है और बुरी तरह हांफ रहा है, इसके बाद कर्मचारियों ने देरी किए बगैर गाड़ी खोलने के प्रयास शुरू कर दिए। तकरीबन आधा घंटे तक की गई कोशिश के बाद कामयाबी नहीं मिलने पर लाॅक एक्सपर्ट को मौके पर बुलाया गया।

तकरीबन 45 मिनट की मशक्कत के बाद जब किसी तरह गाड़ी का दरवाजा खुला तो डॉग को बाहर निकाला गया, लेकिन उस समय तक वह बेहोश हो चुका था। कर्मचारियों ने होश में लाने के लिए डॉग पर पानी भी डाला, लेकिन उसके शरीर में किसी तरह की हरकत नहीं हुई।

इस पर एक कर्मचारी ई रिक्शा में डॉग को लेकर अस्पताल की तरफ दौड़ा, जहां डॉक्टर ने बताया कि दम घुटने से डॉग की मौत हो चुकी है। जिसके बाद हताश हुए कर्मचारी वापस पार्किंग में पहुंचे, उस वक्त दंपति भी मौके पर पहुंच चुका था।Full View

Tags:    

Similar News